LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: पाकिस्तान में पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज 
सेनुरन मुथुसामी ने लिए 6 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

टेस्ट क्रिकेट: पाकिस्तान में पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज 

Oct 13, 2025
03:53 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले लाहौर टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की। बाएं हाथ के स्पिनर ने पाकिस्तान की पहली पारी में 6 विकेट लिए और विपक्षी टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने युवा टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। इस बीच पाकिस्तान में पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

पॉल एडम्स (7/128 बनाम पाकिस्तान, 2003)

बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने 2003 में लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी में 128 रन देते हुए 7 विकेट लिए थे। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ था। उनकी बेहतरीन पारी के बावजूद पाकिस्तान ने पहली पारी में 401 रन बनाए थे। पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान एडम्स ने सिर्फ 1 विकेट लिया था और आखिर में उस टेस्ट को पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता था।

#2 

शॉन पोलाक (6/78 बनाम पाकिस्तान, 2003)

दक्षिण अफ्रीका ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट को ड्रॉ खेला था। उस मुकाबले में शॉन पोलाक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 78 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। उन्होंने शीर्षक्रम में कप्तान इंजमाम उल हक समेत प्रमुख विकेट चटकाए थे। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की पारी 348 रन पर सिमट गई थी। उन्होंने दूसरी पारी में 1 विकेट लिया था।

#3 

सेनुरन मुथुसामी (6/117 बनाम पाकिस्तान, 2025)

बाएं हाथ के स्पिनर मुथुसामी ने 32 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 117 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की। उन्होंने इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, साजिद खान, और शाहीन अफरीदी के विकेट चटकाए। यह उनका पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के चलते ही पाकिस्तान ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 378 रन बनाए। मुथुसामी के अलावा प्रेनेलन सुब्रायेन ने 2 सफलताएं हासिल की।

जानकारी

प्रथम श्रेणी करियर का 16वां 5 विकेट हॉल 

यह मुथुसामी के प्रथम श्रेणी करियर का कुल 16वां, 5 विकेट हॉल साबित हुआ। उन्होंने अब तक के प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 270 से अधिक विकेट लिए हैं।