Page Loader
आकाश दीप ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े 
आकाशदीप ने घातक गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

आकाश दीप ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े 

Jul 06, 2025
09:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल और कुल 6 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। इस टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 10 विकेट लिए। पहले टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था।

गेंदबाजी

ऐसी रही आकाश दीप की गेंदबाजी 

आकाश दीप को पहली सफलता बेन डकेट (25) के रूप में मिली। इसके बाद उन्होंने ओली पोप (24), जो रूट (6) और हैरी ब्रूक (33) को आउट कर इंग्लैंड के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। इसके बाद जेमी स्मिथ (88) और ब्राइडन कार्स (38) को आउट कर उन्होंने टीम को जीत दिला दी। आकाश दीप ने 21.1 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 99 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.70 की रही।

उपलब्धि 

इंग्लैंड में 5 विकेट हॉल लेने वाले बंगाल के दूसरे गेंदबाज 

घरेलू क्रिकेट में आकाश दीप बंगाल के लिए खेलते हैं। इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले वह बंगाल के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। पहली बार साल 1982 में दिलीप दोशी ने मैनचेस्टर टेस्ट में यह कारनामा किया था। वह भी घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते थे। अब 2025 में आकाश दीप ने यह कारनामा कर दिखाया है। इस मुकाबले में आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला था।

उपलब्धि

आकाश दीप ने हासिल की ये उपलब्धि 

आकाश दीप इंग्लैंड की धरती पर 1 टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा साल 1986 में चेतन शर्मा ने किया था। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 188 रन खर्च करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए थे। वह मुकाबला भी एजबेस्टन के मैदान पर ही खेला गया था। SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 1 टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं।

करियर

ऐसा रहा है आकाश दीप का टेस्ट करियर 

आकाश दीप ने अपना पहला टेस्ट 2024 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। उन्होंने 8 मुकाबले खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 28.60 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 20.76 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।