LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड में इन भारतीय बल्लेबाजों ने खेली है सर्वश्रेष्ठ पारियां, जानिए शानदार आंकड़े
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड दौरे पर खेली थी शानदार मैच जिताऊ शतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड में इन भारतीय बल्लेबाजों ने खेली है सर्वश्रेष्ठ पारियां, जानिए शानदार आंकड़े

Jun 17, 2025
02:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इसका आगाज 20 जून से हेडिंग्ले में होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज होगी। इंग्लैंड की पिचों पर अतिरिक्त स्विंग और उछाल से वहां बल्लेबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इसके बाद भी कई भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आइए इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ पारियां खेलने वाले भारतीयों पर नजर डालते हैं।

#1

सुनील गावस्कर- 221 द ओवल, 1979

इस सूची में पहले पायदान पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 1979 में द ओवल मैदान पर भारत की दूसरी पारी में 221 रन की पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराया था। उन्होंने 443 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके भी जड़े थे। इंग्लैंड के पहली पारी के 305 रन के जवाब में भारतीय टीम 202 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 334 रन बनाए तो भारतीय टीम 429/8 रन बना पाई थी।

#2

राहुल द्रविड- 217 द ओवल, 2002

इस सूची में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2002 में द ओवल में भारत की पहली पारी में 217 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 468 गेंदों में 28 चौके जड़े थे। उनकी पारी से टीम मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 515 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 508 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 114/0 बनाए थे।

#3

सचिन तेंदुलकर- 193 लीड्स, 2002

इस सूची में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 2002 में लीड्स में भारत की पहली पारी में 193 रन की पारी खेलकर भारत को पारी और 46 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पारी में 19 चौके और 3 छक्के जड़े थे। भारत ने पहली पारी 628/8 स्कोर पर घोषित कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड टीम पहली पारी में 273 और दूसरी पारी में 309 रन ही बना पाई थी।

#4

रवि शास्त्री- 187 द ओवल, 1990

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री सूची में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 1990 में द ओवल मैदान पर भारत की पहली पारी में 187 रन दमदार पारी खेली थी। उन्होंने पारी में 436 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके जड़े थे। भारत ने पहली पारी 606/9 स्कोर पर घोषित कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड टीम पहली पारी में 340 और दूसरी पारी में 477/4 रन ही बना पाई थी। इसके चलते वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।