टेस्ट क्रिकेट: वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट हॉल लेने वाले कैरेबियाई गेंदबाज
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 45 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और दूसरी पारी में 61 रन देकर 6 विकेट झटके। सील्स वेस्टइंडीज के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर 6 विकेट हॉल लिए हैं। ऐसे में आइए सभी गेंदबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कर्टली एम्ब्रोस- साल 1992, 6/34
साल 1992 के ब्रिजटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 201 रन चाहिए थे। ऐसा लगा दक्षिण अफ्रीका की टीम आसानी से यह मुकाबला जीत लेगी, लेकिन कर्टली एम्ब्रोस ने पहले दोनों सलामी बल्लेबाज एंड्रयू हडसन और मार्क रशमेरे को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, मेहमान टीम ने एक समय 123/2 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद एम्ब्रोस ने 24.4 ओवर में 34 रन देकर 6 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका 148 रन पर ऑलआउट हो गई।
कर्टनी वॉल्श- साल 2001, 6/61
दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के एक और घातक गेंदबाज कर्टनी वॉल्श हैं। उन्होंने साल 2001 के पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। तीसरी पारी में वॉल्श ने पहले गैरी कर्स्टन और जैक कैलिस को आउट किया। इसके बाद 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हर्शल गिब्स को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने 36.4 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट लिए। हालांकि, मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से जीत मिली थी।
जेडन सील्स- साल 2024, 6/61
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे। सिल्स ने इस पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की और 45 रन देकर 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 246 रन पर ऑलआउट हो गई। सिल्स ने इस दौरान 18.4 ओवर गेंदबाजी की और 61 रन के साथ 6 विकेट झटके। उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले। वेस्टइंडीज को इस मुकाबले को जीतने के लिए 263 रन चाहिए थे। हालांकि, उसे 40 रन से हार मिली।
सुलेमाने बने- साल 2010, 6/81
सूची में एकमात्र स्पिन गेंदबाज सुलेमान बेन हैं। साल 2010 में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने ब्रिजटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। एक तरफ वेस्टइंडीज के अन्य गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे, बेन ने अकेले मोर्चा संभाले हुआ था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष 6 बल्लेबाजों में से 4 को आउट किया। उन्होंने 46.4 ओवर गेंदबाजी की और 81 रन देकर 6 विकेट झटके। हालांकि, मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हार मिली थी।