Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: एक पारी में चौके और छक्कों से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर
वियान मुल्डर टेस्ट पारी में चौके और छक्कों से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

टेस्ट क्रिकेट: एक पारी में चौके और छक्कों से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर

Jul 08, 2025
06:24 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद तिहरा शतक (367) जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 220 रन चौकों और छक्काें के जरिए बनाए। इसके साथ ही वह एक टेस्ट क्रिकेट पारी में चौके और छक्कों से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौके और छक्कों से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

जॉन एड्रिच - 238 रन बनाम न्यूजीलैंड, 1965

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौके और छक्कों से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जॉन एड्रिच के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 1965 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में नाबाद 310 रन की पारी खेली थी। उस दौरान उन्होंने 238 रन चौके और छक्कों से बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 450 गेंदों का सामना करते हुए 52 चौके और 5 छक्के लगाए थे। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

#2

वियान मुल्डर - 220 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2025

दक्षिण अफ्रीका के युवा कप्तान मुल्डर अब इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में नाबाद 367 रन की पारी खेली है। उन्होंने 220 रन चौके और छक्कों से ही बना दिए। वह अपनी इस पारी में 334 गेंदों का सामना करते हुए 49 चौके और 4 छक्कों की मदद से 367 रन बनाकर नाबाद रहे। वह कप्तानी डेब्यू में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

#3

मैथ्यू हेडन - 218 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2003

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 380 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उस दौरान उन्होंने 218 रन तो चौके और छक्कों से ही बना दिए थे। वह अपनी पारी में 337 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और 11 छक्के जड़कर आउट हुए थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

#4

इंजमाम उल हक - 206 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2002

इस सूची में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक चौथे नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने साल 2002 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 329 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उस दौरान उन्होंने 206 रन तो चौके और छक्कों से ही बना दिए थे। वह अपनी पारी में 436 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और 9 छक्के जड़कर आउट हुए थे। उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।