टेस्ट क्रिकेट: भारत के इन 5 बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन रहा साल 2022, जानिए उनके आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इसी के साथ 2022 में भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेल लिया है। टीम ने इस साल खेले सात मैचों में से चार में जीत हासिल की और तीन में हार झेलनी पड़ी। इस साल ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, विराट कोहली, केएल राहुल की फॉर्म कुछ खास नहीं रही। आईए इस साल के टॉप भारतीय टेस्ट बल्लेबाज पर नजर डालते हैं।
ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल कमाल के फॉर्म में रहे। उन्हें इस साल कुल सात टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने मौकों को भुनाते हुए 61.81 के शानदार औसत से 680 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 748 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 90.90 का रहा। वह दो शतक और चार अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे। वह एक बार शून्य पर भी आउट हुए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146 रन रहा।
श्रेयस अय्यर ने भी किया कमाल
इस साल मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन श्रेयस अय्यर ने किया। उन्हें पांच टेस्ट खेलने का मौका मिला और उन्होंने 60.28 की औसत से 422 रन बना दिए। हालांकि, उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन का रहा। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी बनाए। उन्होंने इस साल 613 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 68.84 का रहा।
रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने इस साल अपनी खोई हुई फॉर्म वापस हासिल कर ली। उन्हें पांच टेस्ट मैच में मौका मिला और उन्होंने 45.44 की शानदार औसत से 409 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले। उन्होंने 843 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 48.51 का रहा। पुजारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 102 रन था, जो उन्होंने हाल ही में खत्म हुई बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बनाय था।
रविंद्र जडेजा ने चोट के बावजूद दिखाया जलवा
रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन रन बनाने के मामले में इस साल वो चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले हैं और 82 की शानदार औसत से 328 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले हैं। वहीं, उन्होंने 539 गेंदों का सामना किया है और उनका स्ट्राइक रेट 60.85 का रहा है। जडेजा का इस साल सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन नाबाद है।
अश्विन का बल्लेबाजी में भी बोलबाला
रविचंद्रन अश्विन इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले हैं और 30.00 की औसत से 270 रन बनाए हैं।उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 434 गेंद का सामना किया है और उनका स्ट्राइक रेट 62.21 का है। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा है। इसके उलट अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा।