
एशियाई खेल: रामकुमार और साकेत ने टेनिस पुरुष युगल में जीता रजत पदक
क्या है खबर?
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के छठे दिन भारत की झोली में दूसरा रजत पदक आया।
भारतीय पुरुष युगल टेनिस जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी फाइनल में चीनी ताइपे के जेसन जंग और यू-हसिउ सू के खिलाफ 6-4, 6-4 से हार गए।
रामनाथन और माइनेनी ने फाइनल के दोनों सेटों में शुरुआत में 2-1 की बढ़त ले ली, लेकिन चीनी ताइपे की जोड़ी ने सर्विस तोड़कर पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीत लिया।
बैडमिंटन
महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में हारी
एशियाई खेल 2023 में थाईलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाहर हो गई।
पीवी सिंधु पहले मैच में पोर्नपावी चोचुवोंग से हार गईं, जबकि गायत्री गोपीचंद/ट्रीसा जॉली और अश्मिता चालिहा को क्रमशः दूसरे और तीसरे मैच में हार मिली।
भारत ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना आखिरी महिला टीम पदक इंचियोन में 2014 संस्करण में जीता था। पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा उस सफलता का हिस्सा थे।
जानकारी
5वें दिन तक पदकों का हाल
एशियाई खेल के 5वें दिन तक भारत ने 25 पदक जीत लिए थे। इनमें 6 स्वर्ण, 8 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत गुरुवार तक 5वां सर्वाधिक पदक जीतने वाला देश था। पदक तालिका में 167 मेडल के साथ चीन शीर्ष पर था।
ट्विटर पोस्ट
टेनिस में मिला रजत पदक
🥈🔟 on 🔟 Performance! 🎾🥈
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
🇮🇳's Doubles pair of @ramkumar1994 and @SakethMyneni clinched the 🥈medal in the Finals, and their performance was nothing short of exceptional! 👏
This is 🇮🇳's 10th Silver medal so far🔥
And notably, 1st Medal for Ramkumar, and 3rd for Saketh in… pic.twitter.com/iejV3VzkxX