तेम्बा बावुमा बने तीसरे सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 144 रन की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है।
अमला ने 24 पारियों में ये कारनामा किया था। बावुमा ने 23 वनडे पारियों में 1,000 रन बनाए हैं। क्विंटन डिकॉक ने 21 पारियों में 1,000 रन बनाए हैं।
पारी
कैसी रही बावुमा की पारी?
वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 335/8 रन का स्कोर बनाया था। शाई होप ने 115 गेंद में 128 रन की शतकीय पारी खेली।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 41.4 ओवर में 287 रन पर ऑलआउट हो गई। बावुमा ने 118 गेंद में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 144 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर भी रहा।
उन्होंने अपनी पारी में 122.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
करियर
कैसा रहा है बावुमा का वनडे करियर?
बावुमा ने वनडे में 24 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों की 23 पारियों में 47.91 की शानदार औसत से 1,054 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वह एक बार नॉटआउट भी रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 90.55 का रहा है।
बावुमा ने वनडे में 95 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 144 रन है जो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में बनाया था।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है बावुमा का प्रदर्शन?
बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला और पहली ही पारी में 144 रन बना दिए। उनका औसत 144 का है।
बावुमा के वनडे में सभी 4 शतक दक्षिण अफ्रीका में आए हैं। अफ्रीकी सरजमीं पर उन्होंने 19 वनडे मैच खेले हैं और 52.36 की औसत से 995 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। बावुमा का स्ट्राइक रेट 92.47 का रहा है। उन्होंने 92 चौके और 15 छक्के लगाए हैं।
रिपोर्ट
दूसरे वनडे में क्या हुआ?
वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 48 रन से जीत मिली। इसी के साथ सीरीज में उन्होंने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहला वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
होप की शानदार पारी के अलावा रोवमेन पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए 46 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन को 3-3 विकेट झटके। बावुमा के अलावा डिकॉक ने 48 रन बनाए।