
प्रो कबड्डी लीग 2019: तेलुगू टाइटंस बनाम दबंग दिल्ली मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग ( Pro Kabaddi League) में आज रात 8:30 बजे से तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
टाइटंस के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही है और उन्होंने अब तक खेले अपने दोनों मैच गंवाए हैं।
दिल्ली के लिए यह इस सीजन का पहला मैच होगा। पढ़ें मुकाबले की खास बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.
टाइटंस
टाइटंस के स्टार खिलाड़ियों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
टाइटंस ने इस सीजन दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
इस सीजन उनके लिए सबसे निराशाजनक बात रही है कि उनके स्टार खिलाड़ियों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई लगातार दोनों मैच में फेल हुए हैं तो वहीं अबोज़ार मिघानी और विशाल भारद्वाज भी दोनों मैचों में कोई कमाल नहीं कर पाए हैं।
टाइटंस को जीत हासिल करने के लिए इन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन जरूरी है।
दबंग दिल्ली
दिल्ली के रेडर्स से की जा सकती है उम्मीद
दिल्ली के लिए युवा रेडर नवीन ने पिछले सीजन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
चंद्रन रंजीत के रूप में टीम में अनुभवी रेडर हैं जो किसी भी स्थिति में अंक हासिल करने की क्षमता रखते हैं।
अमन कादियान के रूप में टीम में एक और बढ़िया रेडर है।
मेराज शेख ऐसे ऑलराउंडर हैं जो रेडिंग में लगातार अंक लाने में सफल रहते हैं।
डिफेंस
अनुभवी हाथों में है दिल्ली का डिफेंस
दिल्ली की कप्तानी अनुभवी जोगिंदर नरवाल के हाथों में है। जोंगिदर लीग इतिहास के सबसे दिग्गज डिफेंडर्स में से एक हैं।
रविंदर पहल के रूप में टीम में एक और बेहतरीन डिफेंडर है। पहले ने पिछले सीजन दिल्ली के लिए सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट हासिल किए थे।
विशाल माने और सईद गफ्फारी के रूप में दो और डिफेंडर दिल्ली के पास हैं जो जोंगिदर की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
Dream 11
Telugu Titans vs Dabang Delhi: Dream 11
रेडर: नवीन कुमार (कप्तान) और रजनीश सिंह।
ऑलराउंडर: मेराज शेख (उप-कप्तान) और फरहाद मिलाघार्दन।
डिफेंडर: जोंगिदर नरवाल, विशाल माने और सी. अरुण।
इस मैच को बुधवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।