जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड: तेजा निदामनुरू ने लगाया करियर का पहला वनडे शतक
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर तेजा निदामनुरु ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया है। निदामनुरू ने 88 गेंदों अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। निदामनुरू का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था, लेकिन वह नीदरलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वह वनडे में शतक लगाने वाले सातवें डच खिलाड़ी बने हैं।
ऐसा रहा है निदामनुरू का करियर
28 साल का निदामनुरू ने अपने करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए की थी। लिस्ट-A और टी-20 डेब्यू करने के बाद वह नीदरलैंड आए और यहां अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया। नौवां वनडे मुकाबला खेलते हुए वह 200 से अधिक रन बना चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 30 रन बनाए हैं। इसमें 21 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
काफी रोचक रहा है निदामनुरू का सफर
निदामनुरु का अब तक का सफर काफी रोचक रहा है। 2019 में ही नीदरलैंड जाने के बावजूद वह एक कंपनी में डेवलेपमेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने एक क्लब ज्वाइन किया था जिसमें वह कोच और खिलाड़ी दोनों थे। डच टी-20 कप के मुकाबले में 42 गेंदों में 104 रन बनाने के बाद उन्होंने काफी लोगों का ध्यान खींचा और फिर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली।
इस तरह नीदरलैंड ने जीता मुकाबला
जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 98 के स्कोर तक अपने 7 विकेट खो दिए। क्लाइव मडांडे (74) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में नीदरलैंड का स्कोर एक समय 64/5 था। निदामनुरु (110*) और कॉलिन एकरमैन (50) की पारियों की बदौलत नीदरलैंड ने मैच जीतने में सफलता हासिल की है। वेलिंगटन मसाकाद्जा ने जिम्बाब्वे के लिए 34 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए।