Page Loader
IPL इतिहास में CSK के खिलाफ सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने वाली टीमों पर नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने CSK के खिलाफ 59 गेंद शेष रहते दर्ज की जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL इतिहास में CSK के खिलाफ सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने वाली टीमों पर नजर

Apr 12, 2025
03:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR ने 10.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह CSK के खिलाफ सबसे तेज दर्ज की गई जीत बन गई है। आइए IPL में CSK के खिलाफ सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने वाली टीमों पर नजर डालते हैं।

#1

KKR ने 59 गेंदें शेष रहते हासिल किया लक्ष्य

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने पावरप्ले में 31/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद उसके लगातार विकेट गिरते रहे। टीम ने शिवम दुबे (31*) और विजय शंकर (29) की पारी की बदौलत 103/9 का स्कोर बनाया। जवाब में KKR ने सुनील नरेन (44) की पारी की बदौलत 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। KKR ने मैच में 59 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज करके रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

#2

IPL 2020 में मुंबई इंडियंस ने 48 गेंदें शेष रहते हासिल किया लक्ष्य

CSK के खिलाफ सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने के मामले में मुंबई इंडियंस (MI) दूसरे पायदान पर है। उसने IPL 2020 के 41वें मैच में शारजाह स्टेडियम में 48 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम कर्रन (52) की पारी की मदद से 114/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में MI ने ईशान किशन (68*) के अर्धशतक की बदौलत 12.2 में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया था।

#3

IPL 2021 में PBKS ने 42 गेंदें शेष रहते हासिल किया लक्ष्य

इस सूची में पंजाब किंग्स (PBKS) तीसरे नंबर पर है। उसने IPL 2021 के 53वें मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 42 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस (76) की पारी की मदद से 134/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में PBKS ने केएल राहुल (98*) के अर्धशतक की बदौलत 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

#4

IPL 2012 में दिल्ली कैपिटल्स ने 40 गेंदें शेष रहते हासिल किया लक्ष्य

इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) चौथे नंबर पर है। उसने IPL 2012 के 11वें मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में 40 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन ब्रावो (22) की पारी की मदद से 110/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में DC ने केविन पीटरसन (43*) की पारी की बदौलत 13.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।