
IPL इतिहास में सर्वाधिक बार ऑलआउट होने वाली टीमों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया।
मैच में CSK की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में SRH ने 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL इतिहास में CSK की टीम 10 बार ऑलआउट हुई है। ऐसे में आइए IPL में सर्वाधिक बार ऑलआउट होने वाली टीमों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
दिल्ली कैपिटल्स - 27 बार
IPL इतिहास में सर्वाधिक बार ऑलआउट होने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) है। उसने 2008 से अब तक कुल 261 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 27 बार ऑलआउट हुई है।
DC ने IPL में अब तक कुल 118 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 136 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इसी तरह 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। इस लीग में टीम का जीत प्रतिशत 45 का ही रहा है।
#2
पंजाब किंग्स - 26 बार
इस सूची में दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम है। उसने 2008 से अब तक कुल 254 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 26 बार ऑलआउट हुई है।
PBKS ने IPL में कुल 114 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 136 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
इस लीग में टीम का जीत प्रतिशत 44.88 और हार का प्रतिशत 53.44 का ही रहा है।
#3
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 25 बार
इस सूची में तीसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम है। उसने 2008 से अब तक 265 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 25 बार ऑलआउट हुई है।
RCB ने अब तक कुल 127 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 131 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह 7 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
इस लीग में टीम का जीत प्रतिशत 47.92 और हार का प्रतिशत 49.43 का ही रहा है।
#4
राजस्थान रॉयल्स - 23 बार
इस सूची में चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम है। उसने 2008 से अब तक 231 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 23 बार ऑलआउट हुई है।
RR ने IPL में कुल 112 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 112 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह 7 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
इस लीग में टीम का जीत प्रतिशत 48.48 और हार का प्रतिशत 48.48 का ही रहा है।