
IPL इतिहास में सबसे छोटे स्कोर का बचाव करने वाली टीमों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की।
PBKS ने अपने 111 रन के स्कोर का बचाव करते हुए KKR की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर दिया। यह IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है, जिसका सफल बचाव किया गया है।
आइए IPL में सबसे छोटे स्कोर का सफल बचाव करने वाली टीमों पर नजर डालते हैं।
#1
PBKS - 111 रन (बनाम KKR, IPL 2025)
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उरती PBKS का पावरप्ले के बाद स्कोर 54/4 था। इसके बाद भी अन्य कोई बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई।
जवाब में KKR से अंगकृष रघुवंशी (37) और निचले क्रम में आंद्रे रसेल (17) के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 15.1 ओवर में ऑलआउट हो गई।
PBKS से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
#2
CSK - 116 रन (बनाम PBKS, IPL 2009)
इस सूची में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) दूसरे पायदान पर है, जिसने IPL 2009 के 54वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब अब PBKS के खिलाफ 116 रन के स्कोर का बचाव किया था।
उस मैच में पंजाब की टीम कभी भी मैच में नहीं दिखी। उसके शीर्ष 7 बल्लेबाजों में से 6 तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
मुथैया मुरलीधरन, रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने 2-2 विकेट लिए और पंजाब को 92/8 पर ही सीमित कर दिया।
#3
SRH - 118 रन (बनाम MI, IPL 2018)
इस सूची में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम तीसरे पायदान पर है, जिसने IPL 2018 के 23वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 118 रन के स्कोर का बचाव किया था।
SRH के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते सूर्यकुमार यादव (34) और क्रुणाल पांड्या (24) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका और MI की टीम 18.5 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गई।
सिद्धार्थ कौल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके थे।
#4
PBKS - 119 रन (बनाम MI, IPL 2009)
इस सूची में PBKS की टीम चौथे नंबर पर है, जिसने IPL 2009 के 20वें मैच में MI के खिलाफ 119 रन के स्कोर का बचाव किया था।
मैच में PBKS ने कुमार संगाकारा (45) की पारी की बदौलत 119/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में MI की टीम जेपी डुमिनी (59) के अर्धशतक के बाद भी 7 विकेट पर 116 रन ही बना सकी थी।
युसूफ अब्दुल्ला ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे।