टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम ने खुली बस में की 'विजय परेड', देखें वीडियो
क्या है खबर?
साल 2007 के बाद पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को अपने देश वापस लौट आई है।
पहले टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और इसके बाद मुंबई पहुंची, जहां खुली बस में वे 'विजय परेड' करते नजर आए।
वे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक गए। बारिश के बीच हजारों दर्शकों ने टीम की हौसला अफजाई की।
इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
भारतीय टीम की 'विजय परेड'
#WATCH | T20 World Cup champions - Team India - begins its victory parade in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The parade will culminate at Wankhede Stadium. #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/wZmS1xIE7L
ट्विटर पोस्ट
भारतीय टीम के लिए उमड़ा जनसैलाब
𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀! 💙
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
From #TeamIndia to the fans, thank you for your unwavering support 🤗#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/GaV49Kmg8s
प्रधानमंत्री
दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिली थी भारतीय टीम
साल 2007 के बाद पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम जैसे ही अपने वतन पहुंची उनका जमकर स्वागत हुआ।
इसके बाद भारतीय टीम के पूरे दल ने देश के प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नाम की जर्सी भी भेंट की।
बता दें, 2007 विश्व कप जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने ऐसे ही 'विजय परेड' की थी।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी को नमो जर्सी भेंट करती BCCI
The triumphant Indian Cricket Team met with the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, at his official residence today upon arrival.
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
Sir, we extend our heartfelt gratitude to you for your inspiring words and the invaluable support you have provided to… pic.twitter.com/9muKYmUVkU
BCCI
भारतीय टीम को BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपये
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा की टीम को शानदार जीत के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी दी।
इसकी घोषणा टूर्नामेंट खत्म होने के ठीक बाद BCCI के सचिव जय शाह ने की थी।
इससे अलग भारतीय टीम को विश्व विजेता बनने पर ICC की तरफ से भी 20 करोड़ रुपये से अधिक की इनामी राशि मिली है।
आखिरी बार 2007 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था।
तूफान
तूफान में फंस गई थी पूरी टीम
बारबाडोस में चक्रवाती तूफान 'बेरिल' के कारण भारतीय टीम सही समय पर वेस्टइंडीज से निकल नहीं पाई थी।
इसके बाद BCCI ने टीम और पत्रकारों के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी, जिसमें सवार होकर गुरुवार को सुबह सभी दिल्ली पहुंचे थे।
दिल्ली पहुंचने के बाद रोहित सहित ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी भांगड़ा करते हुए भी नजर आए थे।
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हराया था।