वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़े नवदीप सैनी, इस भूमिका में आएंगे नजर
भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। दरअसल, भारतीय टीम प्रबंधन ने सैनी को और निखारने के लिए उन्हें बतौर नेट गेंदबाज टेस्ट टीम में शामिल किया है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। सैनी अपने पहले ही मैच में 'मैन ऑफ द मैच' भी बने थे।
टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे सैनी- BCCI अधिकारी
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हां, नवदीप सैनी को टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम के साथ बने रहने के लिए कहा है। वह मुख्य रूप से नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहेंगे। दरअसल, हम सैनी को टेस्ट के लिए तैयार करना चाहते हैं।" बता दें कि नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में छह ओवर गेंदबाजी भी की थी, जिससे सीनियर गेंदबाजों को आराम मिल सके।
सैनी को टेस्ट के लिए तैयार करना है टीम प्रबंधन का मकसद
BCCI के अन्य अधिकारी ने कहा, "सैनी पिछले कुछ सालों से फर्स्ट क्लास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। उसके पास तेजी है और वो गेंद को हवा में और पिच से मूवमेंट दिलाने की काबिलियत भी रखता है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर उसे अच्छी तरह से तैयार किया जाता है तो इससे टॉप क्रिकेट के लिए हमारे तेज गेंदबाजों की संख्या भी बढ़ जाएगी। टीम मैनेजमेंट की अभी सैनी को लेकर यही सोच है।"
22 अगस्त से शुरु होगी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ में 22-26 अगस्त के बीच खेला जाएगा। वहीं सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच जमैका में खेला जाएगा। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करेगी। इस चैंपियनशिप के तहत भारतीय टीम कुल 6 टेस्ट सीरीज खेलेगी।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।