दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार टी-20 और राहुल वनडे के कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे और टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव टी-20 के कप्तान होंगे। केएल राहुल वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे। चोटिल हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हैं। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। संजू सैमसन वनडे टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम
वनडे टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर। टी-20 टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
जानिए पूरी सीरीज का शेड्यूल
सीरीज में 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होगा। दूसरा टी-20 मैच 12 दिसंबर और तीसरा टी-20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। 17 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच होना है। 19 दिसंबर को दूसरा वनडे और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक होगा।
वनडे और टी-20 में दोनों टीमों के आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट में अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। 13 मैच में भारत ने जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने 10 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 91 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को 38 मैच में जीत और दक्षिण अफ्रीका को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 42 टेस्ट खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 15 मैच में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 10 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2021-22 में खेली गई थी। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में हुई थी और इसे घरेलू टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। कप्तान के रूप में कोहली की यह आखिरी सीरीज थी।