अगली खबर
WPL: तारा नोरिस ने चटकाए 5 विकेट, लीग में शामिल होते ही बनाया था बड़ा रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 05, 2023
06:52 pm
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपना पहला मैच खेल रही तारा नोरिस ने शानदार गेंदबाजी की है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तेज गेंदबाज ने 5 विकेट चटका दिए हैं। नोरिस ने अपने दूसरे ओवर में ही चौथा विकेट हासिल कर लिया था।
वह इस लीग में खेल रही इकलौती एसोसिएट खिलाड़ी हैं। नोरिस के कारण ही दिल्ली अपने पहले मैच में 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी है।
प्रदर्शन
अदभुत रहा नोरिस का प्रदर्शन
नोरिस ने पहले 2 ओवर में केवल 6 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद अगले 2 ओवर में वह थोड़ी महंगी रही और अपना स्पेल 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लेने के साथ किया। नोरिस अमेरिकी खिलाड़ी हैं।
24 साल की नोरिस ने 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 4 रन देकर 2 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।