LOADING...
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को अवॉर्ड लेने के लिए तेहरान में ढकना पड़ा सिर 
कर्नाटक की हैं 19 साल की खिलाड़ी तान्या हेमंत (फोटो: ट्विटर/@perfetoblues)

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को अवॉर्ड लेने के लिए तेहरान में ढकना पड़ा सिर 

Feb 06, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तान्या हेमंत ने तेहरान में हुए ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल हमवतन खिलाड़ी तसनीम मीर को हराते हुए अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान आयोजकों ने 19 वर्षीया हेमंत से अपना सिर ढकने को कहा। इस बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई क्योंकि ऐसा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ियों को हमेशा इससे गुजरना पड़ता है।

नियम

महिलाओं के मैच में पुरुषों को नहीं मिली एंट्री

टूर्नामेंट के दौरान कई अजीब नियम देखने को मिले जिसमें महिलाओं के मैच में पुरुष दर्शकों को नहीं आने देना भी शामिल था। मैच के दौरान महिला खिलाड़ियों को कपड़े पहनने में किसी आपत्ति का सामना नहीं करना पड़ा था। महिलाओं के मैच के दौरान पुरुष कोच और यहां तक कि उनके पिता को भी आने की इजाजत नहीं मिली थी। पहली बार इस टूर्नामेंट में मिक्स्ड डबल्स मुकाबले देखने को मिले।