LOADING...
विराट कोहली के साथ जीते थे विश्व कप, अब IPL 2025 में अंपायरिंग करेंगे तन्मय श्रीवास्तव
तन्मय श्रीवास्तव और मनोज प्रभाकर (तस्वीर: एक्स/@UPCACricket)

विराट कोहली के साथ जीते थे विश्व कप, अब IPL 2025 में अंपायरिंग करेंगे तन्मय श्रीवास्तव

Mar 19, 2025
01:41 pm

क्या है खबर?

साल 2008 में भारत ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। भारत की उस विश्व विजेता टीम में तन्मय श्रीवास्तव के रूप शीर्षक्रम के बल्लेबाज थे। श्रीवास्तव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके और अब वह नई भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, 35 वर्षीय श्रीवास्तव अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अंपायरिंग करेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

अंडर-19 विश्व कप 

अंडर-19 विश्व कप 2008 में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज थे तन्मय श्रीवास्तव

श्रीवास्तव अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 पारियों में 52.40 की औसत और 77.51 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 83* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए थे। फाइनल में उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी। श्रीवास्तव के साथ उस विश्व कप संस्करण में कोहली के अलावा, रविंद्र जडेजा और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे।

IPL 

IPL भी खेल चुके हैं श्रीवास्तव 

श्रीवास्तव को IPL के पहले संस्करण में पंजाब किंग्स (तब कि किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से 5 मैचों में मौका मिला। इसके बाद IPL 2009 में उन्हें PBKS से सिर्फ 2 मैचों में खेलने को मिला था। अपने IPL करियर में उन्होंने कुल 7 मैच खेले, जिसकी 3 पारियों में वह सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। उन्हें PBKS ने शुरुआती 2 सीजन के दौरान बेहद सीमित मौके दिए थे, जिसमें वह प्रभावित नहीं कर सके थे।

Advertisement

घरेलू क्रिकेट 

ऐसा रहा था श्रीवास्तव का घरेलू करियर

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज श्रीवास्तव ने अक्टूबर 2020 में 30 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 90 प्रथम श्रेणी, 44 लिस्ट-A और 34 टी-20 मैच खेलने के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 34.39 की औसत से 4,918 रन बनाए, जिसमें 10 शतक शामिल थे। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 1,728 रन और टी-20 क्रिकेट में 649 रन बनाए थे।

Advertisement

बयान 

अंपायरिंग के रूप में अपनी दूसरी पारी लम्बी खेलना चाहता हूं- श्रीवास्तव

श्रीवास्तव ने कहा कि वह अंपायरिंग के रूप में अपनी दूसरी पारी को लम्बी खेलना चाहते हैं। अंपायरिंग के अपने निर्णय पर विचार करते हुए श्रीवास्तव ने कहा, "मुझे समझ में आ गया कि मैं इससे बेहतर खिलाड़ी नहीं हो सकता।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे यह तय करना था कि मैं खिलाड़ी के रूप में अपना जीवन लम्बा करना चाहता हूं या फिर एक लंबी सफल पारी खेलना चाहता हूँ।"

Advertisement