टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने तमीम इकबाल, जानिए आंकड़े

बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के दौरान अपने करियर के 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। बता दें, तमीम ने अपने 68वें टेस्ट की 129वीं पारी में ये आंकड़ा पार किया है। इस बीच उनके टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी की शुरुआत करने आए तमीम ने 43 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए। वह अलजारी जोसेफ की गेंद पर कैच आउट हुए। उनके नाम अब 39.44 की औसत से 5,010 रन हो गए हैं। वह विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेशी हैं। बता दें रहीम ने अब तक 37.93 की औसत से 5,235 रन बना लिए हैं।
तमीम टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक अर्धशतक (31) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद शाकिब अल हसन ने 28 और रहीम ने 25 अर्धशतक लगाए हैं। तमीम दूसरे सर्वाधिक शतक (10) लगाने वाले बांग्लादेशी हैं। उनसे ज्यादा शतक सिर्फ मोमिनुल हक (11) ने अपने नाम किए हैं। तमीम ने अब तक 634 चौके और 40 छक्के भी लगाए हैं, जो किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं।
तमीम लगातार तीन टेस्ट में तीन शतक लगाने वाले इकलौते बांग्लादेशी हैं। उन्होंने 2014-15 में ये कारनामा किया था। तमीम ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ इमरुल कायेस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 312 रनों की साझेदारी की थी। यह बांग्लादेश की ओर से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। तमीम ने लगातार पांच पारियों में 50 या अधिक का स्कोर किया है और ऐसे करने वाले इकलौते बांग्लादेशी हैं।
तमीम के नाम एक पारी में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में सात छक्के लगाए थे। उनके बाद एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी मोहम्मद रफीक (6) हैं।