Page Loader
वनडे क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने तमीम इकबाल
तमीम इकबाल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

वनडे क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने तमीम इकबाल

लेखन Neeraj Pandey
Aug 05, 2022
05:29 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह वनडे क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान तमीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया है। आइए जानते हैं वनडे क्रिकेट में तमीम द्वारा बनाए गए कुछ शानदार रिकॉर्ड्स।

पारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ तमीम ने खेली 62 रनों की पारी

229वें मैच की 227वीं पारी में तमीम इकबाल ने अपने 8,000 रन पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। तमीम ने पहले वनडे में 88 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर तमीम ने अंदाज के विपरीत धीमी बल्लेबाजी की। तमीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए लिटन दास के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी की थी।

उपलब्धि

तमीम ने हासिल की ये उपलब्धियां

वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर 8,000 रन बनाने वाले तमीम पांचवें एशियन बल्लेबाज बने हैं। वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (15,310) ने बनाए हैं। कुल मिलाकर तमीम 8,000 रन बनाने वाले दुनिया के 33वें बल्लेबाज बने हैं। 21वीं सदी में डेब्यू करने के बाद 8,000 वनडे रन बनाने वाले तमीम सातवें बल्लेबाज बने हैं। 21वीं सदी में डेब्यू के बाद सबसे अधिक रन विराट कोहली (12,344) ने बनाए हैं।

एलीट लिस्ट

बांग्लादेश की इस एलीट लिस्ट का हिस्सा हैं तमीम

बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में अब तक केवल तीन ही बल्लेबाज 5,000 या उससे अधिक रन बना सके हैं। तमीम के अलावा इस लिस्ट में शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम शामिल हैं। देश के बेस्ट ऑलराउंडर शाकिब ने 209 पारियों में लगभग 38 की औसत से 6,755 रन बनाए हैं तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने 219 पारियों में लगभग 37 की औसत के साथ 6,731 रन बनाए हैं।

शतक और अर्धशतक

सबसे अधिक शतक और अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं तमीम

तमीम ने वनडे में अब तक 54 अर्धशतक लगाए हैं और इस फॉर्मेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। उनके बाद शाकिब (50) ने दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाए हैं। शतकों की बात करें तो इसमें भी तमीम सबसे आगे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए अब तक सबसे अधिक 14 शतक लगाए हैं। तमीम के बाद शाकिब ने दूसरे सबसे अधिक नौ शतक लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

तमीम ने वनडे में 100 छक्के लगाए हैं और इस फॉर्मेट में 100 छक्के लगाने वाले बांग्लादेश के इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 877 चौके भी लगाए हैं।