Page Loader
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: बड़ौदा को हराकर दूसरी बार तमिलनाडु ने हासिल किया खिताब

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: बड़ौदा को हराकर दूसरी बार तमिलनाडु ने हासिल किया खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Jan 31, 2021
10:14 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही तमिलनाडु ने दूसरी बार मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 120/9 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे तमिलनाडु ने 18 ओवर्स में हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।

बड़ौदा

बड़ौदा ने की थी बेहद खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। पावरप्ले की समाप्ति होने तक बड़ौदा का स्कोर 28/3 हो गया था। कप्तान केदार देवधर से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह मात्र 16 रन बनाकर चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद नौवें ओवर तक टीम का स्कोर 36/6 हो चुका था और वे मुश्किल में दिख रहे थे।

सोलंकी और सेठ

सोलंकी और सेठ ने बड़ौदा को संभाला

विष्णु सोलंकी और अतित सेठ ने सातवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभालने का काम किया। क्वार्टर फाइनल में नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने वाले सोलंकी ने इस मुकाबले में भी 49 रनों की अहम पारी खेली। सेठ ने भी तेजी से 29 रन बनाए और अंत में भार्गव भट्ट ने भी पांच गेंदों में 12 रनों की पारी खेली।

जानकारी

सिद्धार्थ ने किया यादगार प्रदर्शन

पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेलने वाले एम सिद्धार्थ को फाइनल में मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। सिद्धार्थ ने अपने चार ओवर्स में केवल 20 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए।

जीत

तमिलनाडु ने इस तरह अपने नाम किया फाइनल

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने 26 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। हालांकि, हरी निशांत (35) ने बाबा अपराजित के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 16 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली। अपराजित ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 29 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

रिकॉर्ड

तमिलनाडु ने बनाया ये रिकॉर्ड

पिछले सीजन करीबी फाइनल गंवाने वाली तमिलनाडु ने इस सीजन कोई गलती नहीं की और खिताब अपने नाम किया। दूसरी बार खिताब जीतने वाली तमिलनाडु अब बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। तमिलनाडु ने 2006/07 सीजन में घरेलू क्रिकेट की टी-20 प्रतियोगिता जीती थी। हालांकि, इस टी-20 प्रतियोगिता को 2009/10 सीजन से मुश्ताक अली ट्रॉफी के रूप में खेला जाना शुरु हुआ था।

जानकारी

ये रहे सीजन के टॉप खिलाड़ी

तमिलनाडु के एन जगदीशन इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने आठ मैचों में 364 रन बनाए। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट बिहार के आशुतोष अमन (16) और मध्य प्रदेश के आवेश खान (14) ने लिए हैं।