-
24 Jan 2021
भारत को नेट में गेंदबाजी करने के लिए संदीप वारियर को रिलीस नही करना चाहती तमिलनाडु
-
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल संदीप वारियर इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं और उनकी टीम ने नॉकऑउट में जगह बना ली है।
ऐसे में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) चाहता है कि वारियर मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद ही भारतीय दल से जुड़ें।
बता दें भारतीय दल को 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचकर क्वारंटाइन होना है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
-
बयान
हम वारियर को नॉकऑउट में देखने के लिए उत्सुक- TNCA
-
भारत की 18 सदस्यीय टीम के साथ पांच नेट गेंदबाज भी शामिल हैं। वारियर के अलावा अंकित राजपूत, आवेश खान, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार अन्य नेट गेंदबाज हैं।
TNCA के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "अब तमिलनाडु प्रतियोगिता के नॉकआउट में पहुंच गया है और इस समय अहमदाबाद में हैं। वारियर टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और हम उन्हें बचे हुए टूर्नामेंट में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।"
-
जानकारी
वारियर के लिए तमिलनाडु ने BCCI से किया अनुरोध
-
इसके लिए TNCA ने BCCI से अनुरोध किया है कि वारियर को बाद की तारीख में बायो-बबल में शामिल होने की अनुमति दी जाए।
उन्होंने कहा, "अभी BCCI से इस बारे में स्पष्टकीकरण आना बाकि है लेकिन उम्मीद है कि वे हमारे अनुरोध पर सहमत होंगे। वारियर सैयद मुश्ताक अली टी-20 में पहले से ही बायो बबल में है और उनके लिए यह एक बबल से दूसरे बबल में जाने का मामला होगा।"
-
प्रदर्शन
मुश्ताक अली ट्रॉफी में वारियर और उनकी टीम का प्रदर्शन
-
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वारियर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच मैचों में 7.27 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए हैं। उनकी टीम एलीट ग्रुप-B में ओडिशा, बंगाल, झारखंड, असम और हैदराबाद के साथ शामिल थी।
दिनेश कार्तिक की अगुवाई में तमिलनाडु ने अपने ग्रुप स्टेज के सभी पांचो मैच जीतकर नॉकऑउट में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल में अब तमिलनाडु का सामना हिमाचल प्रदेश से 26 जनवरी को होना है।
-
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
नॉकऑउट मैच 26 जनवरी से 31 जनवरी तक होने हैं
-
भारतीय दल को 27 जनवरी को चेन्नई पहुंचना है और क्वारंटाइन होना है।
दूसरी तरफ मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकऑउट मैच 26 जनवरी से 31 जनवरी तक खेले जाने हैं।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि TNCA के अनुरोध को BCCI स्वीकार करती है या नहीं।
बता दें 5 फरवरी को होने वाले पहले चेन्नई टेस्ट से चार मैचों की सीरीज की शुरुआत हो जाएगी, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाने हैं।