Page Loader
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम घोषित, विजय शंकर को नहीं मिली जगह
पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं शंकर (तस्वीर: ट्विटर/@vijayshankar260)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम घोषित, विजय शंकर को नहीं मिली जगह

Sep 15, 2022
01:24 pm

क्या है खबर?

आगामी 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए गत चैंपियन तमिलनाडु ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बाबा अपराजित को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि विजय शंकर को टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें शंकर पिछले सीजन में टीम की कप्तानी कर रहे थे और इस बार फिटनेस कारणों से टीम में नहीं चुने गए हैं। आइए तमिलनाडु की टीम पर एक नजर डालते हैं।

क्रिकेट से दूरी

IPL 2022 से क्रिकेट नहीं खेल सके हैं शंकर

भारत की ओर से 12 वनडे और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके शंकर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दौरान चोट लग गई थी। वह चोट के बाद से अब तक फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं और मजबूरन टीम को अपने स्टार प्लेयर को बाहर रखना पड़ा है। वहीं वाशिंगटन सुंदर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में वरुण चक्रवर्ती और टी नटराजन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

टीम

ऐसी है तमिलनाडु की टीम

जे सुरेश कुमार और जी अजितेश के रूप में दो नए चेहरों को भी टीम में मौका दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। तमिलनाडु की टीम: बाबा अपराजित (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर (उपकप्तान), बी साई सुदर्शन, टी नटराजन, एम शाहरुख खान, आर साई किशोर, आर संजय यादव, संदीप वारियर, एम सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, जे सुरेश कुमार, सी हरि निशांत, आर सिलंबरासन, मुरुगन अश्विन और जी अजितेश।

ग्रुप

एलीट ग्रुप-E में मौजूद है तमिलनाडु

तमिलनाडु की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और एक बार फिर से इस टी-20 खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है। तमिलनाडु को एलीट ग्रुप-E में रखा गया है। इस ग्रुप के मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। तमिलनाडु अपना पहला मैच 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद तमिलनाडु अपने अगले मैचों में ओडिशा, सिक्किम, बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ के खिलाफ खेलेगी।

इतिहास

तमिलनाडु ने जीते हैं सर्वाधिक तीन खिताब

इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम तमिलनाडु है, जिसने तीन बार खिताब जीता है। वहीं बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक ने दो-दो बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है। पिछली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता था। इसके अलावा तमिलनाडु लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी थी। ऐसे में बाबा अपराजित की अगुवाई में टीम के पास खिताब की हैट्रिक लगाने का मौका होगा।