IPL: राजस्थान रॉयल्स की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में ही खिताब जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने इतिहास रच दिया था। शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने अदभुत प्रदर्शन किया था। हालांकि, पहले सीजन के बाद रॉयल्स दोबारा खिताब नहीं जीत सके हैं। 2013, 2015 और 2018 में प्ले-ऑफ में जाने वाली रॉयल्स फाइनल में जगह नहीं बना सकी है। एक नजर डालते हैं राजस्थान की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन पर।
रहाणे और वाटसन करेंगे पारी की शुरुआत
राजस्थान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले अजिंक्या रहाणे ओपनिंग करेंगे और उनका साथ देंगे हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन। रहाणे ने राजस्थान के लिए 2,810 रन बनाए हैं तो वहीं वाटसन ने टूर्नामेंट के पहले सीजन में टीम के लिए अदभुत प्रदर्शन किया था। विकेटकीपर संजू सैमसन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्टीव स्मिथ और करूण नायर इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
ये होंगे टीम के स्टार ऑलराउंडर्स
सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले वाटसन टीम के प्रीमियर ऑलराउंडर होंगे। वह रहाणे के बाद राजस्थान के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी खिलाड़ी जेम्स फॉकनर टीम के दूसरे मार्की ऑलराउंडर होंगे। फॉकनर गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। श्रेयस गोपाल टीम में स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर होंगे। गोपाल अच्छी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में तेजी से रन भी बनाना जानते हैं।
वॉर्न करेंगे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई
राजस्थान के पास शेन वॉर्न और प्रवीण तांबे के रूप में दो और लेग स्पिनर्स मौजूद हैं। 2014 IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले तांबे अचानक सुर्खियों में आए थे। तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो सिद्धार्थ त्रिवेदी इसकी अगुवाई धवन कुलकर्णी के साथ मिलकर करेंगे। शेन वाटसन और जेम्स फॉकनर जैसे खिलाड़ी भी गेंदबाजी में अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं और कप्तान को ज़्यादा विविधता देते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की ऑल-टाइम प्लेेइंग इलेवन
अजिंक्या रहाणे, शेन वाटसन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, करुण नायर, जेम्स फॉकनर, श्रेयस गोपाल, शेन वॉर्न (कप्तान), प्रवीण तांबे, सिद्धार्थ त्रिवेदी और धवल कुलकर्णी।