टी-20 विश्वकप, अभ्यास मैच: भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया, राहुल-किशन ने लगाए अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो की 49 रनों की पारी की बदौलत पांच विकेट खोकर 188 का स्कोर बनाया था। जवाब में केएल राहुल (51) और ईशान किशन (70*) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया। आइये मैच पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम से बेयरस्टो ने 36 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। वहीं मोइन अली ने आखिरी ओवरों में 20 गेंदों में नाबाद 43 बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में राहुल और किशन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और भारत ने 19वें ओवर में मुकाबला जीत लिया।
राहुल और किशन ने लगाए अर्धशतक
केएल राहुल ने अपने IPL 2021 की फॉर्म को बरकरार रखा है। उन्होंने 24 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। राहुल ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ कई आकर्षक शॉट भी लगाए। वहीं ईशान किशन ने 46 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 70 रन बनाए। आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद वह रिटायर हर्ट हो गए।
ऐसा रहा अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
भारतीय सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर सके। कोहली 13 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी दर्शनीय शॉट दिखाए और 14 गेंदों में नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नौ गेंदों में आठ रन बनाए। हार्दिक ने 10 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए।
ऐसी रही भारतीय टीम की गेंदबाजी
विकेटों के लिहाज से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह भी रंग में दिखे और उन्होंने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर बेयरस्टो के रूप में इकलौता विकेट लिया। अनुभवी अश्विन सबसे किफायती रहे और 5.80 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 23 रन दिए। हालांकि, वह विकेट नहीं ले सके। राहुल चाहर ने 43 रन देकर एक विकेट लिया।
महंगे साबित हुए भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में 54 रन दिए और इस बीच कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। इस दौरान वह लय से भटके हुए भी दिखे। उन्होंने आज एक नो बॉल और तीन वाइड बॉल भी की।