टी-20 विश्व कप: वीजा के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए उमरान मलिक और कुलदीप सेन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त है। इस समय भारतीय दल के साथ चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी के तौर पर दो नेट गेंदबाज भी मौजूद हैं।
इन दो तेज गेंदबाजों के अलावा नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए उमरान मलिक और कुलदीप सेन को भी ऑस्ट्रेलिया में जाना था, लेकिन वह वीजा की देरी के चलते अब उड़ान नहीं भर सके।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
वीजा समय पर उपलब्ध नहीं हो सके- BCCI अधिकारी
सकारिया और मुकेश के पास पहले से ही ऑस्ट्रेलिया का वीजा था, इसीलिए ये दोनों इस समय भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाद में अन्य दो तेज गेंदबाजों के लिए वीजा के लिए आवेदन किया था।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक BCCI अधिकारी ने कहा, "मलिक और कुलदीप अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। हमने उनके वीजा के लिए कोशिश की लेकिन वह समय पर उपलब्ध नहीं हो सके।"
कारण
इस कारण से कुलदीप और मलिक को नहीं मिला वीजा
वीजा में देरी का कारण यह है कि मलिक और कुलदीप आधिकारिक 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और यहां तक कि स्टैंडबाय भी नहीं हैं। वहीं ICC द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार टीम में चुने गए खिलाड़ी और रिजर्व सूची में शामिल खिलाड़ी जल्दी से वीजा प्राप्त करने के पात्र हैं।
मलिक और कुलदीप आधिकारिक सूची में नहीं थे, इसलिए उनके वीजा की प्रक्रिया में अपेक्षा से अधिक समय लगा।
जानकारी
मुंबई के होटल में ठहरे हुए थे मलिक और कुलदीप
भारतीय टीम ने 05 अक्टूबर को पर्थ के लिए उड़ान भरी थी और मलिक और सेन ने भी मुंबई के टीम होटल में चेक इन किया था।
उन्हें इस उम्मीद में रुकने के लिए कहा गया था कि उनका वीजा आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
आखिरकार दोनों गेंदबाज अपने घर वापस चले गए और मलिक का नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू और कश्मीर टीम में भी दिखाई दिया।
बयान
विश्व कप के लिए भारतीय टीम में होने चाहिए थे उमरान मलिक- ब्रेट ली
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि मलिक को भारतीय विश्व कप टीम में होना चाहिए था।
उन्होंने खलीज टाइम्स से कहा, "उमरान मलिक 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मतलब है, जब आपके पास दुनिया की सबसे अच्छी कार है, और आप इसे गैरेज में छोड़ देते हैं, तो उस कार के होने का क्या मतलब? उमरान को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था।"
जानकारी
सिराज, शमी और शार्दुल भारतीय दल से जुड़ेंगे
BCCI ने अभी चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। इस बीच मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ेंगे।
इनमें से एक खिलाड़ी बुमराह की जगह भारतीय 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जाएंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि शमी को टीम में शामिल कर लिया जाएगा और अन्य दो गेंदबाज रिजर्व रहेंगे।
बता दें रिजर्व में शामिल रहे दीपक चाहर भी चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया की उड़ान नहीं भरेंगे।