टी-20 विश्व कप: दीपक चाहर हुए बाहर, शार्दुल ठाकुर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल- रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप 2022 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बता दें चाहर विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है। इस खबर पर नजर डालते हैं।
शार्दुल ठाकुर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल
स्पोर्ट्स तक के मुताबिक अब चोट के कारण चाहर विश्व कप के लिए ऑस्ट्रलिया नहीं जा पाएंगे। उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को बतौर स्टैंडबाई भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। इस बीच ऐसी खबरें हैं कि शार्दुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज गुरुवार (13 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है।
चोट से जूझते रहे हैं चाहर
पीठ की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद चाहर ने अगस्त में छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की थी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 से सीरीज खेली। वह आखिरी बार इंदौर टी-20 में नजर आए, जहां उन्होंने गेंदबाजी में 48 रन देकर एक विकेट लिया। वह उसके बाद प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
ऐसा है चाहर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
चाहर में गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की कमाल की क्षमता है। इसीलिए वह शुरुआती ओवरों में नई गेंद से विकेट लेने में सफल हो पाते हैं। चाहर ने जुलाई 2018 में 20 ओवर के प्रारूप में भारत की ओर से पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 24 टी-20 मैचों में 24.24 की औसत से 29 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2019 में नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ (6/7) प्रदर्शन किया था।
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है भारतीय टीम
टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। चोट के कारण बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले ही बाहर चल रहे हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में खेलते हुए दिखे थे। वहीं जडेजा आखिरी बार एशिया कप में खेलते हुए दिखे थे, जिसके बीच में वह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी।
बुमराह की जगह ले सकते हैं शमी
रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुख्य दल में शामिल किया जा सकता है। बता दें BCCI ने अब तक चोटिल बुमराह की जगह पर किसी खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है। शमी को हाल ही में कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह कोरोना से उबर चुके हैं
इस समय वार्म-अप मैच खेल रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए वार्म-अप मैच खेलने शुरू कर दिए हैं। भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 10 अक्टूबर को खेले मैच में 13 रनों से हराया था। अब 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अगला मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के विरुद्ध होगा। वहीं भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुवात करेगा।