टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में इन अफगानी गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सफर अब समाप्त हो चुका है। सेमीफाइनल मुकाबले में अफगान टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 विकेट से शिकस्त मिली। इस बार अफगानिस्तान के इस करिश्माई अभियान में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। दिलचस्प रूप से इस संस्करण में अफगानिस्तान के 3 गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा विकेट चटकाए। इस बीच अफगानिस्तान की ओर से एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
फजलहक फारूकी (17 विकेट, 2024)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने टी-20 विश्व कप 2024 में 8 मैचों में 9.41 की औसत के साथ 17 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया। वह किसी एक संस्करण में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के वनिंदु हसरंगा का पिछले रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि हसरंगा ने साल 2021 के टी-20 विश्व कप में 16 विकेट अपने नाम किए थे।
राशिद खान (14 विकेट, 2024)
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का इस संस्करण में अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने 8 मैचों में 12.78 की औसत और 6.17 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी लिए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में 23 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 17 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने कप्तानी का दबाव अपनी गेंदबाजी पर नहीं पड़ने दिया।
नवीन-उल-हक (13 विकेट, 2024)
इस संस्करण में नवीन-उल-हक ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने नई गेंद से विकेट चटकाने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी किफायती गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 12.30 की औसत से 13 विकेट लिए। उन्होंने 6 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। दिलचस्प रूप से उनके 8 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आए।
मोहम्मद नबी (12 विकेट, 2016)
मौजूदा टी-20 विश्व कप से पहले मोहम्मद नबी ने एक संस्करण में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। अनुभवी ऑलराउंडर ने भारत में आयोजित हुए 2016 के टी-20 विश्व कप में 12 विकेट लिए थे। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले नबी ने 7 मैचों में 13.66 की औसत और लगभग 6 की इकॉनमी रेट से ये विकेट लिए थे। नबी ने 1 मैच में 4 विकेट भी चटकाए थे।