टी-20 विश्व कप: सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
आगामी 17 अक्टूबर से ओमान और UAE में टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है। इसमें सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 की छह टीमों में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें शामिल की गई है। इसके अलावा दो अन्य टीमें (A1 और B2) पहले राउंड से क्वालीफाई करके तय होनी है। ऐसे में आइए सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
A1 और B2 टीमें क्या हैं?
टी-20 विश्व कप में सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले ग्रुप स्टेज (राउंड-1) के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो ग्रुप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। ग्रुप-A में पहले और ग्रुप-B में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-1 में शामिल होंगी।
सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 का कार्यक्रम
23 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (दो मैच) 24 अक्टूबर: A1 बनाम B2 26 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज 27 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम B2 28 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम A1 29 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम B2 30 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम A1, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (दो मैच) 01 नवंबर: इंग्लैंड बनाम A1 02 नवंबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम B2 04 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम B2, वेस्टइंडीज बनाम A1 (दो मैच) 06 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (दो मैच)
एक बार विश्व कप खिताब जीत चुकी है इंग्लैंड की टीम
एकदिवसीय विश्व कप (2019) जीतने के बाद इंग्लैंड इस बार भी टी-20 विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगा। इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने अपनी पिछले कुछ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड ने 2010 में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके अलावा 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारकर इंग्लिश टीम एक बार उपविजेता भी रही है।
ये है इंग्लैंड की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, मोईन अली, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: टॉम कर्रन, लियाम डाउसन और जेम्स विंस।
खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है। इस साल कंगारू टीम एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त मिली थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से भी सीरीज हार चुकी है। विश्व कप इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया एक बार इंग्लैंड से हारकर (2010) उपविजेता रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2007 और 2012 में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा। रिजर्व खिलाड़ी: डैन क्रिश्चियन, नाथन एलिस और डैनियल सैम्स।
सबसे सफल टीम रही है वेस्टइंडीज
आक्रामक क्रिकेट के लिए विश्व विख्यात वेस्टइंडीज ने इस साल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में हराया है। वहीं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका के हाथों टीम को हार मिली है। वेस्टइंडीज की टीम टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल रही है। कैरिबियाई टीम ने डेरेन सैमी की कप्तानी में 2012 और 2016 में विश्व कप जीता है। इसके अलावा वेस्टइंडीज 2009 और 2014 में सेमीफाइनल तक पहुंची है।
टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लेविस, ओबेद मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओसेन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर। रिजर्व खिलाड़ी: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कोट्रेल, जेसन होल्डर और अकिल होसेन।
सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पिछली तीन टी-20 सीरीज में श्रीलंका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। वहीं इस साल प्रोटियाज टीम को पाकिस्तान ने दो बार टी-20 सीरीज में शिकस्त दी है। विश्व कप इतिहास की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। बता दें प्रोटियाज टीम ने साल 2009 और 2014 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रसी वैन डेर डूसन। रिजर्व: जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवेओ और लीजड विलियम्स।