महिला टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ मैच मिस कर सकती हैं स्मृति मंधाना
महिला टी-20 विश्व कप में अपने पहले मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 12 फरवरी (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच मिस कर सकती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मंधाना चोटिल हैं और वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। मंधाना की चोट किस प्रकार की है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हरमनप्रीत भी मिस करेंगी पहला मैच
यदि मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाती हैं तो वह इस मैच को मिस करने वाली दूसरी स्टार भारतीय खिलाड़ी बनेंगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर के पहले ही इस मैच को मिस करने की खबर सामने आ चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में कौर को कंधे में चोट लगी थी। फाइनल मैच में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा था।