टी-20 विश्व कप: रोहित शर्मा बना सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी पूरे टूर्नामेंट में पारी की शुरुआत करेगी। अनुभवी रोहित से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी और वह इस बड़ी प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उन रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्होंने रोहित विश्व कप में तोड़ सकते हैं।
3,000 रनों के आंकड़े को पार कर लेंगे रोहित
रोहित वर्तमान में कोहली (3,159) और मार्टिन गुप्टिल (2,939) के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 111 मैचों में 32.54 की औसत और 138.96 की स्ट्राइक रेट से 2,864 रन बनाए हैं। वह 136 और रन बनाकर 3,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे। बता दें रोहित 100 या इससे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इकलौते भारतीय हैं।
छक्कों के इस रिकॉर्ड को भी हासिल करना चाहेंगे रोहित
रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दूसरे सबसे अधिक छक्के (133) लगाए हैं। वह केवल गुप्टिल (147) से पीछे हैं। वह विश्व कप में 150 छक्के पूरे करने का प्रयास कर सकते हैं।
टी-20 विश्व कप में रोहित पूरे कर सकते हैं 1,000 रन
रोहित ने 2007 में अपना पहला टी-20 विश्व कप मैच खेला था। उन्होंने तब से टूर्नामेंट में 39.58 की उल्लेखनीय औसत से 673 रन बनाए हैं। विश्व कप में रोहित सिर्फ महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (920), तिलकरत्ने दिलशान (897), कोहली (777), और एबी डिविलियर्स (717) से पीछे हैं। वह टी-20 विश्व कप में 1,000 रन पूरे करने वाले पहले या दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
टी-20 करियर में 10,000 रन पूरे कर लेंगे रोहित
रोहित ने कुल टी-20 क्रिकेट में 31.91 की औसत से 9,446 रन बनाए हैं। वह कोहली (10,136) के बाद प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। विशेष रूप से कोहली ने हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह उपलब्धि हासिल की थी।