टी-20 विश्व कप 2024: भारत और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का 47वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें सुपर-8 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश को नहीं मिली है जीत
टी-20 विश्व कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। ऐसे में रोहित की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं।
12 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और बांग्लादेश सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल कर पाया है।
भारत
भारत के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन रोहित ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 12 मैच में 141.43 की स्ट्राइक रेट से 454 रन निकले हैं।
उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है।
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैच में 96.50 की औसत से 193 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने 6 मैच में 9 विकेट झटके हैं। हार्दिक पांड्या के नाम 5 विकेट है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
महमुदुल्लाह बांग्लादेश के खिलाफ 11 मैच की 11 पारियों में 125.85 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाने में सफल रहे हैं।
लिटन दास ने 7 मैच में 148.11 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है।
गेंदबाजी की बात करे तो शाकिब अल हसन ने 7 मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट झटके हैं। मुस्तफिजुर रहमान के नाम 9 मैच में 4 विकेट है।
विश्व कप
टी-20 विश्व कप में हुई दोनों टीमों की भिड़ंत पर एक नजर
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत साल 2009 में हुई थी। उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 25 रन से जीता था। इसके बाद साल 2014 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई।
उसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता। 2016 में बेहद रोमांचक हुआ और भारतीय टीम को 1 रन से जीत मिली थी।
2022 के विश्व कप में भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 रन से जीत मिली थी।