टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डेरिल मिचेल के अर्धशतक (53) की मदद से 152/4 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और 38 के स्कोर तक टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। वहीं ग्लेन फिलिप्स भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल घड़ी में मिचेल और विलियमसन ने उपयोगी साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं मोहम्मद हारिस ने 30 रन बनाए और पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में मैच जीत लिया।
मिचेल ने लगाया तीसरा अर्धशतक
मिचेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 151.43 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जमाया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन के साथ 50 गेंदों में 68 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत किया।
इस विशेष क्लब में शामिल हुए मिचेल
इस मैच के दौरान ही मिचेल ने एक विशेष उपलब्धि भी हासिल की। वे टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक की पारियां (2) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वे क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, शाहिद अफरीदी और कुमार संगाकारा के समकक्ष खड़े हो गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर भारत के विराट कोहली (3) हैं। मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 संस्करण में 74* रन बनाए थे।
विलियमसन ने पूरे किए अपने 2,400 रन
केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 46 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,400 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 86 मैचों में 32.91 की औसत से 2,403 रन हो गए हैं।
बाबर ने लगाया 30वां अर्धशतक
बाबर ने आज टिककर बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 30वां अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए रिजवान के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की। बाबर ने 42 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए। वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे। हालांकि, उन्होंने अपनी पारी से टीम की जीत में अहम योगदान दे दिया।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने रिजवान
रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 23वां अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। उन्होंने 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 57 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज रिजवान का इस विश्व कप में ये पहला अर्धशतक रहा।
बाबर-रिजवान ने की विश्व कप में तीसरी शतकीय साझेदारी
बाबर और रिजवान ने 105 रन की साझेदारी की। यह टी-20 विश्व कप में इस जोड़ी की तीसरी शतकीय साझेदारी थी, जो अब टूर्नामेंट के इतिहास में किसी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है। इससे पहले बाबर-रिजवान की जोड़ी ने 2021 संस्करण में भारत और नामीबिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी की थी। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर और रिजवान के बीच आठवीं शतकीय साझेदारी थी, जो इस संबंध में सबसे अधिक है।
तीसरी बार फाइनल में पहुंची पाकिस्तान
पाकिस्तान ने एक दशक से अधिक समय के बाद टी-20 विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वे इससे पहले आखिरी बार 2009 के संस्करण में खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे और उन्होंने खिताब जीता था। उस संस्करण में पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर अपना पहला टी-20 विश्व कप खिताब जीता था। वहीं पहली बार 2007 में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान उपविजेता रहा था