LOADING...
टी-20 विश्व कप, फाइनल: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम 11, प्रीव्यू और टीवी इंफो
फाइनल में होगी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत

टी-20 विश्व कप, फाइनल: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम 11, प्रीव्यू और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Nov 13, 2021
01:00 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल में रोमांचक जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमें पहली बार टी-20 चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। दोनों के बीच की आपसी राइवलरी को देखते हुए मैच के शानदार होने की पूरी गारंटी है। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश और टीवी इंफो।

ऑस्ट्रेलिया

बदलाव नहीं करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने अब बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। फिंच ने तो कुछ अच्छी पारियां खेली भी हैं, लेकिन मैक्सवेल का बल्ला अब तक नहीं बोला है। फाइनल मुकाबले के लिए फिंच अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। संभावित एकादश: फिंच, वॉर्नर, मार्श, स्मिथ, मैक्सवेल, स्टोइनिस, वेड, कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड और जैंपा।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड को करना पड़ेगा कम से कम एक बदलाव

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कोन्वे हाथ में फ्रैक्चर के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लेने के लिए टिम साइफर्ट को फेवरिट माना जा रहा है। हालांकि, मौजूदा टीम में भी ग्लेन फिलिप्स विकेटकीपिंग कर सकते हैं। विलियमसन अधिक छेड़छाड़ के लिए नहीं जाने जाते हैं तो ऐसे में केवल एक बदलाव की गुंजाइश है। संभावित एकादश: गुप्टिल, मिचेल, विलियमसन, साइफर्ट, फिलिप्स, नीशाम, सैंटनर, मिल्ने, साउथी, सोढ़ी और बोल्ट।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

236 रन बना चुके वॉर्नर के पास एक टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। यदि वॉर्नर ने 84 रन बना दिए तो वह विराट कोहली (319) के एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। टिम साउथी (107) के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों को मामले में लसिथ मलिंगा (107) से आगे निकलकर दूसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), डैरिल मिचेल और केन विलियमसन। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श, जेम्स नीशाम, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, एडम जैंपा (उप-कप्तान) और मिचेल स्टार्क। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 14 नवंबर (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।