टी-20 विश्व कप, फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के पास पहली बार यह खिताब जीतने का मौका है।
दोनों ही टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में स्कोर का पीछा करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी।
आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले में क्या हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड की टीम: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं अधिक मैच
दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से नौ मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाया है। दूसरी ओर कीवी टीम को केवल पांच मैचों में जीत नसीब हुई है।
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों की केवल एक बार भिड़ंत हुई है। 2016 विश्व कप में धर्मशाला में खेले इस मैच में न्यूजीलैंड ने आठ रनों से जीत दर्ज की थी।
अहम खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
वर्तमान विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। वॉर्नर ने छह मैचों में 47.20 की औसत के साथ 236 रन बनाए हैं तो वहीं एडम जैंपा ने छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होंगे।
छह मैचों में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 197 रन बनाने वाले डैरिल मिचेल और 11 विकेट ले चुके ट्रेंट बोल्ट कीवी टीम के लिए अहम रहेंगे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
236 रन बना चुके वॉर्नर के पास एक टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। यदि वॉर्नर ने 84 रन बना दिए तो वह विराट कोहली (319) के एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
टिम साउथी (107) के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों को मामले में लसिथ मलिंगा (107) से आगे निकलकर दूसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।