टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड की टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान से रविवार को भिड़ेगी। न्यूजीलैंड अगर यह मैच जीत जाती है, तो वह सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी। ऐसे में कीवी टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। दूसरी तरफ सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई अफगानिस्तान उलटफेर करने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच नहीं हुआ है कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय
अब तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के बीच कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला गया है। हालांकि, अब तक दोनों टीमें आपस में दो वनडे खेली है और दोनों में कीवी टीम ने जीत हासिल की है।
बिना बदलाव के उतर सकता है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में नामीबिया को 52 रनों से हराया है। पिछले मैच में ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम ने आक्रामक पारी खेलकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं। दूसरी तरफ कीवी गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में कसी हुई गेंदबाजी की है। रविवार को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड बिना बदलाव के उतर सकता है। संभावित एकादश: गुप्टिल, मिचेल, विलियमसन (कप्तान), कॉनवे (विकेटकीपर), फिलिप्स, नीशम, सेंटनर, मिल्ने, साउथी, सोढ़ी और बोल्ट।
ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान को अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ करारी शिकस्त मिली है। मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान अगर उलटफेर करके बड़े अंतर से मैच जीतने में सफल होती है, तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। ऐसे में अनुभवी राशिद खान और नबी से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुजीब उर रहमान की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: जजई, शहजाद (विकेटकीपर), गुरबाज, नबी (कप्तान), जादरान, जनत, अशरफ/मुजीब, नायब, राशिद, नवीन और हामिद।
दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
मौजूदा टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने चार मैचों में 132.94 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में राशिद खान ने चार मैचों में 10.71 की औसत से सात विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड से मार्टिन गुप्टिल ने चार मैचों में 37.00 की औसत से 148 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 12.25 की औसत से आठ विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद शहजाद और डेवोन कॉनवे। बल्लेबाज: मार्टिन गुप्टिल (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और हजरतुल्लाह जजई। ऑलराउंडर्स: मिचेल सैंटनर और मोहम्मद नबी (कप्तान)। गेंदबाज: राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट और इश सोढ़ी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 07 नवंबर (रविवार) को अबुधाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।