टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने नामीबिया को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, बने ये रिकार्ड्स
टी-20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए ग्लेन फिलिप्स (39*) और जिमी नीशम (35*) की पारियों की मदद से चार विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में नामीबिया की टीम पूरे ओवर खेलकर 111/7 का स्कोर ही बना सकी। नामीबिया की यह तीसरी हार है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की और 14 ओवरों के बाद 87/4 का बनाया। हालांकि, अंतिम ओवरों में ग्लेन फिलिप्स (39*) और जिमी नीशम (35*) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 36 रन बनाए। हालांकि, न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने नामीबिया लक्ष्य से दूर रह गई।
दूसरे पायदान पर पंहुचा न्यूजीलैंड
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस ग्रुप में पाकिस्तान चार जीत के साथ शीर्ष पर बरकरार है जबकि अफगानिस्तान (+1.481) तीसरे पायदान पर खिसक गया है।
फिलिप्स और नीशम ने खेली शानदार पारी
धीमी बल्लेबाजी के चलते एक समय न्यूजीलैंड की टीम संकट में नजर आ रही थी, तब ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम ने अच्छी पारियां खेली। फिलिप्स ने 21 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। दूसरे छोर से जिमी नीशम ने 23 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की बदौलत नाबाद 35 रन बनाए। फिलिप्स और नीशम ने मिलकर सिर्फ 36 गेंदों में 76 रन जोड़ डाले।
शानदार रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
मिचेल सैंटनर ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं इश सोढ़ी ने तीन ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। जिमी नीशम ने एक ओवर में छह रन देकर एक विकेट लिया। ट्रेंट बोल्ट ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने दोनों विकेट अपने आखिरी ओवर में लिए। एडम मिल्ने कोई विकेट नहीं ले सके।
तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने साउथी
टिम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 15 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अब 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 104 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में राशिद खान (102) को पीछे छोड़ दिया है।