LOADING...
टी-20 विश्व कप: लुंगी एनगिडी ने भारत के खिलाफ लिए चार विकेट, जानिए उनके आंकड़े
एनगिडी ने लिए चार विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: लुंगी एनगिडी ने भारत के खिलाफ लिए चार विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Oct 30, 2022
07:50 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रोटियाज टीम की उम्दा गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 133/9 का स्कोर ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी सबसे सफल रहे, जिन्होंने चार सफलताएं हासिल की। इस बीच एनगिडी के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

एनगिडी ने झटके बड़े विकेट

एनगिडी ने बेहतरीन शुरुआत की और विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। उन्होंने केएल राहुल को उसी ओवर में आउट करके भारत को दोहरा झटका दे दिया। खराब फॉर्म में चल रहे राहुल को एनगिडी ने एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद एनगिडी ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के रूप में बड़े विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट लिए।

करियर

ऐसा है एनगिडी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

एनगिडी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 34 मैचों में 17.43 की औसत से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार वह कम से कम चार विकेट ले चुके हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में सैमुअल बद्री (56) और जोश हेजलवुड (56) को पीछे छोड़ दिया है। भारत के खिलाफ एनगिडी ने पांच मैचों में 15.50 की औसत से 10 विकेट किए हैं। वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं।

चयन

एनगिडी ने अपने चयन को सही ठहराया

एनगिडी को आज में मैच में तबरेज शम्सी की जगह की जगह पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, जिसे उन्होंने सही साबित कर दिया। यह इस विश्व कप सीजन में उनका सिर्फ दूसरा मैच है। इससे पहले वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। उस मैच में उन्होंने अपने दो ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इस संस्करण में अब तक छह विकेट ले लिए हैं।

2022

इस साल शानदार रहा है एनगिडी का प्रदर्शन

एनगिडी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने अब तक 11 टी-20 मैचों में 13.71 की औसत और 8.68 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 39 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक अपने टी-20 करियर में 138 विकेट ले लिए हैं।