
IPL 2020 नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ने दी टी-20 विश्व को प्राथमिकता
क्या है खबर?
कोरोना वायरस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन पर संकट खड़ा कर दिया है।
IPL के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी अपने सभी क्वालीफायर्स को जून तक रोक दिया है।
कोरोना के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के भी प्रभावित होने की संभवानएं जताई जा रही हैं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पैट कमिंस का कहना है कि उनकी प्राथमिकता IPL की जगह टी-20 विश्वकप है।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप का आयोजन देखना चाहता हूं- कमिंस
कमिंस ने कहा कि वह IPL की बजाय टी-20 विश्व कप के आयोजन को अपनी प्राथमिकता दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, "टी-20 विश्व कप ऐसा टूर्नामेंट है जिसके बारे में हमने पिछले 2-3 साल काफी ज़्यादा बातचीत की है। 2015 विश्व कप मेरे करियर का बड़ा पड़ाव रहा भले ही मैं इसके फाइनल में नहीं खेला था। मैं टी-20 विश्व कप के आयोजन को देखना चाहूंगा।"
बयान
लालच के कारण IPL भी खेलना चाहूंगा- कमिंस
कमिंस ने आगे कहा, "मैं जरूर चाहूंगा कि टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाए। हालांकि, यदि मैं लालच की बात करूं तो मैं IPL में भी जरूर खेलना चाहूंगा।"
केविन पीटरसन
पीटरसन ने कही थी IPL से क्रिकेटिंग सीजन शुरु करने की बात
कोरोना को देखते हुए IPL को 29 मार्च से 15 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया गया था, लेकिन वर्तमान समय में इसका आयोजन कर पाना संभव नहीं लग रहा है।
हालांकि, पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने IPL के आयोजन को लेकर एक सुझाव दिया है और कहा है कि इसके साथ ही क्रिकेटिंग सीजन की शुरुआत की जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा था कि तीन मैदानों में 3-4 हफ्तों में लीग आयोजित की जा सकती है।
पैट कमिंस
कमिंस बने थे IPL के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
IPL 2020 की नीलामी में कमिंस पर पैसों की बारिश हुई थी और उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था।
इसके साथ ही वह IPL के सबसे महंगे विदेशी और ओवरआल दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
कमिंस के अलावा उनके साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी बड़ी बोली लगी थी और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया में होना है टी-20 विश्व कप
2020 टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में कराया जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर से होनी है और इसका फाइनल 15 नवंबर को खेला जाना है।