Page Loader
टी-20 विश्व कप में भारत के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी पर एक नजर 
रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने टी-20 विश्व कप में कमाल किया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप में भारत के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी पर एक नजर 

May 07, 2024
05:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम जून में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है। टूर्नामेंट में खेलने वाले दल का भी ऐलान कर दिया गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। साल 2007 के बाद भारतीय टीम एक भी विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डालते हैं।

#1

केएल राहुल और रोहित शर्मा- 140 रन 

केएल राहुल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2021 के टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े थे। ये टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। राहुल ने 48 गेंद में 69 रन और रोहित ने 47 गेंद में 74 रन बनाए थे। भारत ने 210/2 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 144 रन ही बना पाई थी।

#2

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग- 136 रन 

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने साल 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे। यह वही मुकाबला था, जिसमे युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ दिए थे। गंभीर के बल्ले से 58 और सहवाग के बल्ले से 68 रन निकले थे। भारतीय टीम ने मैच में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। टीम को 18 रन से जीत मिली थी।

#3

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या- 113 रन 

साल 2022 के टी-20 विश्व कप में भारत का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ था। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के 4 विकेट सिर्फ 31 रन गिर गए थे। इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक के आउट होने के बाद कोहली आखिरी तक खेले और 53 गेंद में 82* रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

#4

विराट कोहली और रोहित शर्मा- 106 रन 

साल 2014 के टी-20 विश्व कप में रोहित और विराट ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। मैच के पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रोहित और कोहली के बीच 106 रन की साझेदारी हुई थी। मैच में 2 गेंद पहले ही भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली थी।