टी-20 विश्व कप, भारत बनाम पाकिस्तान: टॉस जीतकर पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
2021 टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के चौथे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है। दुबई में खेले जा रहे इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली कप्तान के रूप में आखिरी टी-20 टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे तो वहीं युवा बाबर आजम भी नया इतिहास लिखना चाहेंगे।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शादाब खान, इमाद वसीम, आसिफ अली, हारिस रौफ, शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
आमने-सामने
भारत-पाकिस्तान के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले अब तक सभी पांच मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत ने बॉल-आउट में जीत हासिल की थी। इसके बाद फाइनल में भी भारत जीता था।
2012 में भारत ने उन्हें आठ विकेट से तो वहीं 2014 में सात विकेट से हराया था। 2016 में हुई पिछली भिड़ंत में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ अब तक आउट नहीं हुए हैं कोहली
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में 169 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान अब तक कोहली को आउट नहीं कर सका है। 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी।
2014 में भी कोहली ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी। 2016 में उन्होंने 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी।
विश्व कप
विश्व कप में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन रही थी। हालांकि, इसके बाद से भारत एक भी बार इस टूर्नामेंट को नहीं जीत सका है। 2016 में उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
2009 में पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। 2016 में हुए विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकता था। उन्हें भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।