टी-20 विश्व कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के 16वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है। मेलबर्न में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के अर्धशतकों की मदद से 159/8 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने विराट कोहली (82*) और हार्दिक पांड्या (40) की बदौलत आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पाकिस्तान ने पॉवरप्ले के बाद 32 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। वहीं मुश्किल परिस्थितियों में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (4) और सूर्यकुमार यादव (15) के विकेट सस्ते में खो दिए। हालांकि, हार्दिक (40) और कोहली (82*) ने शतकीय साझेदारी की। आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था, जिस पर अश्विन ने चौका लगाकर जीत दिलाई।
कोहली ने खेली अहम पारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली सर्वाधिक रन (3,794) बनाने बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। यह कोहली का ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठा अर्धशतक है। उनसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक सिर्फ डेविड वार्नर (7) और आरोन फिंच (7) ने लगाए हैं। कोहली ने हार्दिक के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कोहली ने 53 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।
अर्शदीप ने बनाया ये दिलचस्प रिकॉर्ड
अर्शदीप ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी की और अपनी पहली गेंद पर ही पाकिस्तानी कप्तान को आउट कर दिया। बाबर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को भी सस्ते में आउट कर दिया। रिजवान सिर्फ चार रन बना सके। अर्शदीप पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने एक पारी में बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी को इकाई के स्कोर (सिंगल डिजिट) पर आउट किया है। अर्शदीप ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
हार्दिक ने पूरे किए 1,000 रन
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बेमिसाल खेल दिखाया। वह गेंदबाजी में सबसे सफल रहे और उन्होंने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी हार्दिक ने अहम पारी खेली और अपने अंतरराष्ट्रिय करियर के 1.000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली।
इफ्तिखार अहमद ने लगाया अर्धशतक
कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) के जल्दी आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद को जल्दी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा। उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 34 गेंदों में ही 51 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के भी जमाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 30 पारियों में 28.14 की औसत के साथ 591 रन बना लिए हैं।
मसूद ने लगाया तीसरा अर्धशतक
दबाव में बल्लेबाजी के लिए आए शान मसूद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। मसूद ने 123.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने पांच चौके जमाए। इसी साल अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मसूद ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। 11 पारियों में उन्होंने 30.33 की औसत के साथ 273 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
यह सिर्फ चौथा मौका है जब भारत ने टी-20 मैच को आखिरी गेंद पर जीता है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया (2016), बांग्लादेश (2018) और वेस्टइंडीज (2018) के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की है। भारत को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 48 रन चाहिए थे और भारत ने लक्ष्य हासिल किया। यह आखिरी तीन ओवरों में लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने वाला संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
दिनेश कार्तिक (37 साल, 114 दिन) टी-20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2016 विश्व कप में 36 साल 337 दिन की उम्र में मैच खेला था। बाबर आज अपनी पहली गेंद पर ही आउट हो गए। वह कप्तान के तौर पर गोल्डन डक पर तीसरे बार आउट हुए हैं, जो संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली और हार्दिक ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। यह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।