टी-20 विश्व कप, भारत बनाम पाकिस्तान: कोहली ने लगाया अर्धशतक, पाकिस्तान को मिला 152 का लक्ष्य
2021 टी-20 विश्वकप के सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 का स्कोर बनाया है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली (57) ने सबसे अधिक रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (39) ने भी अच्छी पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी (3/31) ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही भारत की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले में ही भारत ने गंवाए तीन विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी की चौथी ही गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद तीसरे ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल भी केवल तीन रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए थे।
पंत और कोहली के बीच हुई 53 रनों की अहम साझेदारी
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद भारत को एक साझेदारी की जरूरत थी। कप्तान विराट कोहली और युवा ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई जिसने भारतीय पारी को संभाला। पंत ने 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली और फिर शादाब खान का शिकार बने। पंत की पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे।
टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को निकालते हुए कोहली ने 45 गेंदों में अपना 29वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 विश्वकप में यह 10वां मौका है जब कोहली ने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह क्रिस गेल (9) को पछाड़ते हुए टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
नौ में से सात बार 150+ के स्कोर का पीछा करते हुए हारा है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में 150 से अधिक रनों के स्कोर का पीछा करते हुए नौ में से सात मैच गंवाए हैं और केवल दो में ही उन्हें जीत मिली है।
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार आउट हुए कोहली
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली पहली बार आउट हुए हैं। 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने कोलंबो में 61 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी। 2014 में भी कोहली ने मीरपुर में नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी। 2016 में उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डेन में 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी।