टी-20 विश्व कप 2022: भारत बनाम बांग्लादेश मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
टी-20 विश्व कप 2022 के 35वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 5 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (64*) और केएल राहुल (50) के अर्धशतकों की बदौलत 184/6 का स्कोर बनाया। बारिश के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों की दरकार थी, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
राहुल की फॉर्म में वापसी
आज के मैच से पहले केएल राहुल ने अपने पिछले तीन मैचों में निराश किया था और वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। हालांकि, आज उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की। उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के लगाए। वह आज लय में नजर आए और उन्होंने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया।
कोहली का जबरदस्त फॉर्म जारी
विराट कोहली ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रहा है। उन्होंने इस विश्व कप में अपना तीसरा अर्धशतक लगा दिया। कोहली ने 37 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 36वां अर्धशतक पूरा किया। आखिरी तक नाबाद रहे कोहली ने 44 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। कोहली के इस विश्व कप में स्कोर क्रमशः 82*, 62*, 12 और 64* है।
लिटन दास का करारा प्रहार
चुनौतिपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनकी ताबतोड़ बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने पॉवरप्ले के बाद 60 रन जोड़ लिए। लिटन ने 21 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का आठवां अर्धशतक पूरा किया। अच्छे रंग में नजर आ रहे लिटन दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हो गए। उन्होंने 27 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए।
अर्शदीप ने दबाव में की अच्छी गेंदबाजी
अर्शदीप ने अपने चार ओवरों में 38 रन देकर दो सफलताएं हासिल की। उन्होंने दबाव की स्थिति में उम्दा गेंदबाजी करके जीत में अहम भूमिका निभाई। बारिश के बाद गेंदबाजों के ओवरों में कटौती हुई और सिर्फ एक गेंदबाज को चार ओवर फेंकने की छूट थी। ऐसी में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को नजरअंदाज करते हुए अर्शदीप से पूरे ओवर करवाए।