जोस बटलर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने
टी-20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक लगाकर बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है। उनकी पारी और उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही बटलर की पारी
बटलर ने शुरुआती 10 ओवरों में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की और एलेक्स हेल्स को ज्यादा स्ट्राइक देने का प्रयास किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद बटलर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। यह उनका टी-20 विश्व कप में कुल चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 47 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। वह दुर्भाग्यशाली ढंग से इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर में रन आउट हो गए।
सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने बटलर
बटलर के अब 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33.80 की औसत से 2,468 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 143.90 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने मोर्गन (2,458) को पीछे छोड़ दिया है। दिलचस्प रूप में सिर्फ मोर्गन और बटलर ही दो ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बटलर ने अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। वह मोर्गन के बाद इंग्लैंड के लिए 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें मोर्गन ने 115 मैच खेले थे।
बटलर ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
आज की पारी में दो छक्के जड़ने वाले बटलर ने बतौर विकेटकीपर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह बतौर विकेटकीपर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह टी-20 विश्व कप में बटलर का कुल चौथा अर्धशतक है। वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केविन पीटरसन (4 अर्धशतक) की बराबरी कर ली है।
इंग्लैंड ने दिया 180 का लक्ष्य
बटलर के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवरों के बाद छह विकेट खोकर 179 रन बनाए। बटलर के अलावा एलेक्स हेल्स ने अर्धशतकीय पारी (52) रन बनाए। हेल्स और बटलर की सलामी जोड़ी ने 81 रनों की साझेदारी की। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक दो जबकि साउथी, सेंटनर और सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए।