टी-20 विश्व कप में अब तक कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?
वार्म-अप मुकाबलों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत अपने टी-20 विश्व कप 2021 के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक पुरुषों के विश्व कप में पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। ऐसे ही अजेय रिकॉर्ड को भारत अगले मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेगा। आइए ICC टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
भारत ने 2007 में जीता था टी-20 विश्व कप
भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप (2007) में अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सामना किया था मैच टाई होने के बाद बॉल आउट के जरिए जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस बीच युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।
टूर्नामेंट में दूसरा सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है भारत
भारत अभी भी अपने दूसरे टी-20 विश्व कप खिताब की तलाश में है। भारत ने टूर्नामेंट में 33 में से 21 मैच जीते हैं व 11 हारे हैं। भारत, श्रीलंका (24) के बाद दूसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है।
साल 2014 में उपविजेता रहा भारत
भारत 2009, 2010 और 2012 के टी-20 विश्व कप में अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। उन्होंने 2014 के संस्करण में एक अच्छी वापसी की और धोनी की कप्तानी में भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका की चुनौती को नहीं पार कर सकी। फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 130/4 पर रोक दिया और छह विकेट से जीत हासिल की।
2016 में सेमीफाइनल में हारा भारत
2014 में खिताब से चूकने के बाद भारत 2016 में हुए टी-20 विश्व कप में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरा था। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर दूसरा खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया।
टी-20 विश्व कप में भारत के सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली टी-20 विश्व कप में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 16 मैचों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं। टी-20 विश्व कप में भारतीय कप्तान सबसे अधिक नौ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह टी-20 विश्व कप में 1,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। कोहली वर्तमान में महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (920) और तिलकरत्ने दिलशान (897) से पीछे हैं।
एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली के नाम एक टी-20 विश्व कप संस्करण में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 में छह मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे।
अश्विन ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
रविचंद्रन अश्विन टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 मैचों में 16.70 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने 2014 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज किया। अश्विन ने उस मैच में 11 रन देकर चार विकेट लिए थे। वहीं टी-20 विश्व कप में रवींद्र जडेजा के नाम 3/48 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ 14 विकेट हैं।