Page Loader
टी-20 विश्व कप, अभ्यास मैच: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, रोहित ने लगाया अर्धशतक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच

टी-20 विश्व कप, अभ्यास मैच: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, रोहित ने लगाया अर्धशतक

Oct 20, 2021
06:57 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के अंतर्गत खेले गए अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ के अर्धशतक (57) की मदद से पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारत ने केएल राहुल (39) और रोहित शर्मा (60*) की पारियों की बदौलत लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11 के स्कोर तक डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और आरोन फिंच के विकेट खो दिए। वहीं मध्यक्रम ने स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक लगाया। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस (41*) और ग्लेन मैक्सवेल (37) ने अच्छी पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में रिटायर हर्ट हुए रोहित और राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। सूर्यकुमार (38*) ने भी उपयोगी पारी खेली और भारत ने आसानी से मैच जीत लिया।

अर्धशतक

रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पॉवरप्ले में 42 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित और बल्लेबाजों को मौका देने के लिए रिटायर हर्ट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में लौटते दिखे। उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी

इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत के बाद स्टीव स्मिथ ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंदों में सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं अच्छी फॉर्म में चल रहे मैक्सवेल ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए। इनके अलावा स्टोइनिस ने अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की। उन्होंने 25 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजी

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

पिछले मैच में बेरंग नजर आने वाले भुवनेश्वर कुमार ने आज अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट लिया। रविचन्द्रन अश्विन ने दो ओवरों में आठ रन देकर दो विकेट झटके। रविंद्र जडेजा ने चार ओवरों में 35 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 30 रन लुटाए। राहुल चाहर ने तीन ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

जानकारी

वरुण चक्रवर्ती नहीं कर सके प्रभावित

इस मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने दो ओवरों में 23 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं इस मैच में कोहली ने भी दो ओवर गेंदबाजी की और 12 रन दिए।