
टी-20 विश्व कप: नॉकआउट मैचों में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत पर नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
यह टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में रनों लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
भारत ने रोहित शर्मा (57) की पारी से 171/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड टीम 103 रन पर सिमट गई।
आइए टी-20 विश्व कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत पर नजर डालते हैं।
#1
74 रन (वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो)
टी-20 विश्व कप के 2012 संस्करण की चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 20 ओवर में 205/4 का स्कोर बनाया। क्रिस गेल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली। कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने भी उपयोगी योगदान दिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 131 रन पर आउट हो गया। रवि रामपॉल ने 3/16 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज ने 74 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली।
#2
68 रन (भारत बनाम इंग्लैंड, गुयाना)
मैच में भारत को विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) के रूप में 2 शुरुआती झटके लग गए थे।
उसके बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई। आखिर में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा की तेज पारियों से भारत ने 171/7 का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड से क्रिस जॉर्डन ने 3/37 विकेट चटकाए। जवाब में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के 3-3 विकेटों की बदौलत भारत ने 68 रन से जीत दर्ज कर ली।
#3
57 रन (श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल)
टी-20 विश्व कप के 2009 संस्करण में द ओवल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलकरत्ने दिलशान की 57 गेंदों में 96 रनों की पारी की बदौलत 158/5 रन बनाए।
इसके बाद गेल (63*) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन टीम 17.4 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। इस तरह श्रीलंका ने मैच में 57 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।
#4
36 रन (वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, कोलंबो)
वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्व कप का 2012 संस्करण जीता था। कोलंबो में हुए फाइनल में उसने श्रीलंका को 36 रन से हराया था।
वेस्टइंडीज ने धीमी पिच पर 137/6 का अच्छा स्कोर बनाया। मार्लोन सैमुअल्स ने 78 रन की पारी खेली थी।
श्रीलंका से अजंता मेंडिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4/12 विकेट चटकाए थे।
जवाब में मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही और 101 रनों पर ढेर हो गई। सुनील नरेन ने 3/9 विकेट झटके थे।