LOADING...
टी-20 विश्व कप: भारत में खेलना चाहते थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, BCB ने नहीं मानी बात- रिपोर्ट
विश्व कप के लिए भारत में खेलना चाहते थे बांग्लादेशी खिलाड़ी

टी-20 विश्व कप: भारत में खेलना चाहते थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, BCB ने नहीं मानी बात- रिपोर्ट

Jan 23, 2026
04:19 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश की सरकार पहले ही ये ऐलान कर चुकी है कि उनकी टीम टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। बीते गुरुवार को बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल्ल ने आगामी टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। अब खबर है कि बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान लिटन दास समेत खिलाड़ी विश्व कप के लिए भारत का दौरा करना चाहते थे, लेकिन BCB ने उनकी नहीं सुनी।

रिपोर्ट 

बांग्लादेशी खिलाड़ियों से नहीं मांगी सहमति

BCB अधिकारियों, राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार की बैठक हुई थी। क्रिकबज के मुताबिक, बांग्लादेशी खिलाड़ियों को BCB के टी-20 विश्व कप के लिए भारत में नहीं जाने के फैसले के बारे में आदेश दिए गए और इस विषय में उनकी सहमति नहीं मांगी गई थी। लिटन और टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो दोनों ने भारत जाने के पक्ष में अपनी राय दी थी। हालांकि, BCB अपनी जिद पर अड़ा रहा।

बयान 

बैठक से पहले ही लिया जा चुका था फैसला

एक क्रिकेटर ने नाम न बताने की शर्त पर क्रिकबज से कहा, "बैठक हमारी सहमति लेने के लिए नहीं बुलाई गई थी, जैसा कि शुरू में बताया गया था। बल्कि, हमें इसलिए बुलाया गया था ताकि हमें विवाद के बारे में पता चल सके। वे बैठक में आने से पहले ही अपना मन बना चुके थे और ऐसा नहीं है कि हमारे विचारों को ध्यान में रखकर कोई फैसला लिया गया हो।"

Advertisement

बयान 

बांग्लादेश सरकार ने दिया फरमान 

बांग्लादेशी खिलाड़ी ने आगे बताया, "उन्होंने खिलाड़ियों से पूछा नहीं। उन्होंने सीधे योजना बताई और कहा कि यह नहीं होगा। पहले वे हमारे साथ बैठते थे और हमारी बात सुनते थे। लेकिन अब, उन्होंने पहले ही कह दिया है कि हम नहीं जा रहे हैं। बात यह है कि बांग्लादेश सरकार की तरफ से पहले ही कॉल आ चुका था और इसके अलावा कुछ नहीं, यही असली कहानी है। यह सरकार का सीधा आदेश था यह नहीं होगा।"

Advertisement

पूर्व बयान 

ICC की चेतावनी के बावजूद जिद पर अडिग रहा बांग्लादेश

22 जनवरी को बांग्लादेश सरकार ने टी-20 विश्व कप का बहिष्कार किया था। दरअसल, BCB अपने मैच भारत से स्थानांतरित कराना चाहती थी, लेकिन ICC पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि बांग्लादेश को अगर हिस्सा लेना है तो उन्हें भारत में ही मैच खेलने होंगे। इसके बाद आसिफ नजरुल्ल ने ICC पर अन्याय करने का आरोप लगाया था। नजरुल्ल ने कहा, "ICC ने हमारे साथ न्याय नहीं किया है। हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते।"

जानकारी

स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका 

ICC ने गुरुवार (22 जनवरी) को ऐलान किया था कि बांग्लादेश अगर अपनी जिद पर अड़ी रहती है तो उनकी जगह पर दूसरी टीम को मौका मिलेगा। ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम को टी-20 विश्व कप का टिकट मिल सकता है।

Advertisement